गोंडा : बुधवार तडके मनकापुर – अयोध्या रेलवे ट्रेक के पास २१ वर्षीय युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया | मृतक मंगलवार देर शाम गाव के एक युवक के साथ साइकिल से निकला था लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर खोज बीन करते हुए जंगल के बीच रेलवे ट्रेक पर पहुचे जहाँ रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया कि ट्रेक के पास एक शव देखा गया है आनन – फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुच गए और शव की शिनाख्त करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी | मृतक के पिता दिलीप चौहान जीविकोपार्जन के लिए सऊदी ( विदेश ) में रहते है | दिलीप के के चार संतानों में ज्योति २२ वर्ष ,मृतक रोहित २१ वर्ष , कामिनी १६ वर्ष और ओमकार १० वर्ष है
![]() |
मृतक के पास दो मोबाइल था एक गायब
मृतक अपने घर से बीते मंगलवार देर शाम गाँव के ही एक व्यक्ति के साथ साइकिल से जब निकला था तब उसके पास एक नार्मल व एक मल्टीमिडिया ( महगी मोबाईल ) थी लेकिन शव के पास नार्मल मोबाईल ही मिल सकी | जिसमे देर शाम ७:५६ पर आखिरी काल का विवरण दर्ज है |
घर से पहन कर निकला था जूता मिला चप्पल
मृतक घर से निकलते वक्त जूता मोजा पहन रखा था लेकिन मौका ए वारदात से चप्पल मिले | जो घटना में संलिप्त लोगो का चप्पल होने की आशंका है |
इससे पूर्व भी बिल्कुल इसी स्थित में मिला था शव
बताते चले कि 19 अक्टूबर २०१७ में भी वजीरगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गौरिया के मजरे सीलिंग निवासी कृष्णकुमार (17) पुत्र विशेश्वर चौहान शाम को लगभग 7 बजे अपने घर से पास के एक मंदिर पर दीपक और अगरबत्ती जलाने निकला था। काफी समय बीतने के बाद भी जब कृष्णकुमार घर नही आया तो घर वालो ने उसे ढूंढना शुरू किया था , परंतु वह नही मिला। परिजनों ने जैसे तैसे तो रात गुजारी थी लेकिन सुबह कुछ लोगो के माध्यम से उसका शव ऊंट घाट जंगल के पास घर से लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर पड़ी खबर हुई थी । घर वालो ने कृष्णकुमार के शव की पुष्टि की थी । मृतक कृष्णकुमार का पिता विशेश्वर चौहान मलेशिया में नौकरी करता है। जन चर्चा के मुताबिक वह जब घर से पूजा करने निकला था तभी कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने उसका अपहरण कर लिया , और उसकी गला रेत कर हत्या करने के बाद दुर्घटना या आत्महत्या का रंग देने के लिये लाश रेलवे ट्रैक पर डाल दिया था । कृष्ण कुमार के शव का मनकापुर पुलिस पोस्टमार्टम करवाया था
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
मनकापुर – अयोध्या रेलवे ट्रेक के बगल एक ही थाना क्षेत्र के लगभग आस पास के ही गाँव के एक ही विरादरी के युवाओ का एक ही स्थित में दुबारा शव मिलने से गाँव वासी कही और हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेकने की आशंका जता रहे है



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ