अलीम खान
अमेठी: राहुल गांधी के अमेठी दौरे के पहले दिन सोमवार को रायबरेली ज़िले के सलोन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के मारपीट
के आरोप में कांग्रेस MLC दीपक सिंह सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ सलोन कोतवाली में एफआईआर लाज हुई है।
कल हुई झड़प में कांग्रेसियों ने एएसपी के साथ अभद्रता भी की थी।
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
रायबरेली के एएसपी शशिशेखर सिंह ने मंगलवार को बताया है कि बीजेपी कार्यकर्ता रामसजीवन की तहरीर पर दीपक सिंह सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 147, 323, 352, 427, 504 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कराया गया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं और सोमवार को वो रायबरेली होते हुए अमेठी पहुंचे थे। लेकिन राहुल का ये दौरा यादगार रहेगा, क्योंकि पहले रायबरेली के सलोन और फिर अमेठी के सगरा में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर झड़पें हुई थीं। इस झड़प में कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोक झोंक भी हुई थी।
ये है पूरा मामला
दरअस्ल ये मामला तूल इसलिये पकड़ा था कि रायबरेली के सलोन में जब राहुल का काफिला पहुंचा था कि बीजेपी वर्कर्स ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए थे, बीजेपी वर्कर्स ने ये कदम इसलिए उठाया था कि वो रेल ट्रैक निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर राहुल को रोकना चाह रहे थे। इस पर कांग्रेस कार्यकार्ताओं की बीजेपी कार्यकार्ताओं से झड़प हुई थी। बीच बचाव में आई पुलिस को भी कांग्रेसियों ने नहीं बक्शा था और अभद्रता कर बैठे थे।
जिसके बाद बीजेपी के स्थानीय विधायक दल बहादुर कोरी ने अपने समर्थकों के साथ सलोन कोतवाली का घेराव किया था और दोषी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर की मांग की। विधायक द्वारा सलोन कोतवाली के घेराव के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और डीएम और एसपी मौके पर विधायक को मनाने पहुंच गए थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ