Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर से स्पाट पर बच्ची की मौत, बाडी देख मां का हुआ ये हाल




अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर,सुल्तानपुर (यूपी). यहां ननिहाल आई एक बच्ची आज उस वक़्त सड़क हादसे का शिकार हो गई जब वो सड़क पार कर रही थी। उसी वक़्त एक स्विफ्ट डिजायर कार उसे टक्कर मार दिया, हेड इंजरी होने के चलते मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत के बाद जहां अब मां बेटी के बिछड़ जाने पर तड़प-तड़प कर रो रही है वही घर में कोहराम मचा हुआ है।
वीडियो 



जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत महमूदपुर सलाहपुर गांव का मामला
जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत महमूदपुर सलाहपुर निवासी विवेक कुमार की बहन सुमन अपनी 6 वर्षीय बेटी शिवानी को लेकर 6फ़रवरी को मायके घूमने आई थी।
सुमन की सुसराल कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला गांव में है। 6फ़रवरी को मायके आई सुमन को नहीं पता था कि इस बार मायके का सफर उसे ज़िंदगी में बेटी की जुदाई का दाग़ देकर जायेगा।

सड़क पार कर रही थी बच्ची, बीच सड़क पर हुआ हादसा
गुरुवार की शाम सुमन की 6 वर्षीय बेटी शिवानी जयसिंहपुर कोतवाली के महमूदपुर सलाहपुर गाँव में बाँदा टाण्डा हाइवे पर सड़क पार कर रही थी कि बीच सड़क पर पहुंचते ही स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 36 ए 2627  ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों की मानें तो टक्कर में शिवानी 15-20 फिट दूर जा गिरी और उसे हेड इंजरी हो गई। जब तक लोग मदद को आते वो दम तोड़ चुकी थी। 
वही कार ड्राइवर मौके पर कार को छोड़ कर भाग गया।

पुलिस ने डेड बाडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
उधर घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक शिवानी के मामा विवेक कुमार पुलिस को लिखित तहरीर दी है। 
इस बाबत चौकी इंचार्ज सेमरी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कार को कब्जे में  ले लिया गया है। पुलिस ने डेड बाडी को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे