Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दो दिवसीय दौरे पर फैजाबाद पहुची नोडल अधिकारी, किया निरीक्षण


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद: जिले की नोडल अधिकारी अनीता मेश्राम शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर आते समय उन्होने सर्वप्रथम रुदौली वन रेंज कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कई सवाल जबाब भी किया 

       फैजाबाद दो द्विवसीय दौड़े पर जाते समय नोड़ल अधिकारी ने शुकवार को शाम लगभग चार बजे रुदौली वन क्षेत्र में स्थित बसौढ़ी पौधशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डीएफओ डा. रबि कुमार से वन से सम्बंधी कई मुद्दे पर बात की और गौरैया दिवस व कौवो के बिलुप्त होने को लेकर कई बिन्दुओं पर गम्भीर चर्चा की उसके बाद नोड़ल अधिकारी ने गत वर्ष की अपेक्षा लोगो में पौध लगाने के बिषय में पूछा तो ड़ा. रबि कुमार ने बताया कि यहा पर पिछले सत्र में यूके लिप्टस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की बात कही साथ ही नोड़ल अधिकारी ने सरकारी अभिलेख को चेक किया तत्पश्चात रेंज आफिस में पौध रोपण भी किया इस अवसर पर एडीएम एसडीएम पंकज सिंह,सीओ मिल्कीपुर कोतवाल जयबीर सिह यादव रेंजर आरएस कुशवहा वीरेंद्र तिवारी, रामकेल ,जगदीश यादव सहित वनकर्मी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे