सुनील उपाध्याय
बस्ती :छावनी थाना क्षेेेत्र के मुुुड़ेरी में अवैध बालू खनन के ठिकाने पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। अंधेरे का फायदा उठा बालू माफिया मौके से भाग निकले। टीम ने मौके से दस वाहन पकड़े हैं।
छावनी के विक्रमजोत पुलिस चौकी के माझा इलाके में खनन की शिकायत पर एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर गुरुवार की रात करीब दो बजे थानाध्यक्ष संतोष सिंह व चौकी प्रभारी जयप्रकाश दूबे की टीम ने दबिश दी। टीम को देख वाहन छोड़ अवैध कारोबारी व चालक भाग निकले।
टीम ने पांच अवैध बालू लदी ट्रालियां, चार ट्रैक्टर व एक बोलेरो बरामद की है। वाहन के नम्बर की मदद से अवैध खनन में लिप्त लोगों का पता लगाया जा रहा है। छावनी पुलिस ने अवैध खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ