सुनील उपाध्याय
नियमों को ताक पर रख कर प्रबन्धक परीक्षा दौरान स्कूल में छात्रों को धमका कर करते हैं परीक्षा बाधित....
बस्ती : हर्रैया स्थित भारत सिंह कृषि इंटर कॉलेज मैं आज परीक्षा के दौरान प्रबन्धक स्वयं स्कूल पर उपस्थित रहकर छात्रों को धमकाते डराते रहे व छात्रों को स्कूल के अंदर पैड व अन्य सहायक उपकरण ले जाने से रोकते नजर आए कारण मैथ के परीक्षा के दिन गजाधर सिंह अंगद सिंह इंटर कॉलेज हर्रैया के बच्चों को जो कि वहां पर परीक्षा दे रहे हैं प्रश्न पत्र आधा घंटा बाद वितरित किए व बाद में बी व सी कॉपी भी नहीं उपलब्ध कराएं जिसके विरुद्ध हनुमंत वर्मा सहित दर्जनों बच्चों ने रालोद के प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पांडे के नेतृत्व में विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई व पुनः परीक्षा की मांग की थी
वीडियो
जिससे विद्यालय प्रशासन खफा था छात्रों से किए जा रहे दुर्व्यवहार पर जब अभिभावकों ने सवाल जवाब किया तो आकाश मिश्र अनुक्रमांक 2415823 व अभीष्ठ उपाध्याय अनुक्रमांक 2416803 के अभिभावक मनीष उपाध्याय व लवकुश पर प्रहार कर दिया जिसके विरुद्ध SDM हर्रैया को सूचित किया गया तो वो दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे SDM हर्रैया अभिभावकों से बात कर ही रहे थे के थानाध्यक्ष कपिल मुनि सिंह ने अभिभावकों पर लाठी भाजते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया जिससे दर्जनों अभिभावको को चोट आई परीक्षा समाप्त होते ही अभिभावक व छात्र न्याय हित आज पुनःउप जिलाधिकारी हर्रैया के कार्यालय पर उक्त विद्यालय के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए प्रबन्धक प्रधानाचार्य को कठोर सजा देने विद्यालय की मान्यता रद्द करने तथा बच्चों की सभी परीक्षाओं को पुनः किसी दूसरे केंद्र पर भय के वातावरण से मुक्त रखकर कराने की मांग किया है इसके पूर्व प्रसासन विरोधी नारे लगाते हुए घंटों धरना पर्दर्शन चला
रालोद के प्रदेश सचिव चंद्रमणि पांडे ने कहा कि वास्तव में इस घटना के पीछे शासन प्रशासन की मंशा संदिग्ध वरन जिस विद्यालय की शिकायत 3 दिन पूर्व हो चुकी हो उस विद्यालय पर कार्रवाई के बजाय विद्यालय का प्रबंधक विद्यालय में मौजूद हो यह संभव नहीं है उप जिला अधिकारी हर्रैया के माध्यम से सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेजे अपने पत्र में श्री पांडे ने दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए छात्रों को न्याय दिलाने हेतु पुनः परीक्षा की मांग किया श्री पांडे ने कहा कि यदि मामले को गंभीरता से लेते हुए संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है तो जल्दी हम छात्रों और अभिभावकों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का घेराव करेंगे जरूरत पड़ेगी तो भूख हड़ताल भी करेंगे लोकतंत्र में यूं तो किसी की आवाज दबाया जाना उचित नहीं है किंतु देश के नौनिहालों की आवाज दबाना देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इस मौके पर शिवांशु पांडे हनुमंत वर्मा शिवबालक यादव अखिलेश यादव शिवम चौधरी आनंद सिंह रजनीश दुबे प्रशांत श्रीवास्तव विकास यादव अंजनी पांडे पंकज कुमार लवकुश सुरेश पांडे अमरेंद्र शुक्ला अभिषेक बर्मा सूर्यांश सिंह राज सिंह सहित सैकड़ों छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक युवा युवा रालोद नेता राम निरंजन वर्मा विवेक पांडे विवेक मोहन यादव मौजूद रहे |
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ