Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :बाइक सवार बदमाशों ने सपा नेता के भाई को मारी गोली, मौत



मनीष ओझा 
प्रतापगढ । नाई के दुकान पर सेंविग कराने गये साथी के साथ गया सपा नेता के भाई को बाइक से पहुचे नकाबपोस बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी ।गोलियों की अावाज से दुकान पर व आस पास अफरा - तफरी मच गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने बदमाशो की तलाश में शहर में नाकेबंदी शुरू कराई, किन्तु वह भागने में सफल रहे । पुलिस शव का पंचनामा कर अन्त्यपरीक्षण को भेजा । मौत की खबर पर परिजनो में कोहराम मच गया और लोगो का रो- रोकर बुरा हाल रहा । जानकारी के अनुसार  नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के टक्करगंज निवासी आशीष कुमार पाल उर्फ जान(32) पुत्र रामलखन पाल सोमवार की रात्रि लगभग साढे दस बजे अपने मित्र पंकज शुक्ला जो कि युवा मंच (एस) के प्रदेश महासचिव हैं उनके साथ सिनेमा रोड स्थित एक नाई की दुकान पर पंकज दाढ़ी बनवा रहे थे वहॉ पर सपा नेता मनीष पाल का भाई आशीष भी गया था इसी बीच दो बाइक से 5 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें आशीष को गोली लगी और अशीष गिर पडा  लोगो ने आनन फानन में आशीष को लेकर जिला अस्पताल गये,  जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिले में बढ रहे लगातार अपराधो पर  अकुश लगाने में विफल पुलिस पर लोगो में गहरा आक्रोश व्याप्त रहा । समाचार भेजे जाने तक हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका था । पुलिस जॉच पडताल में जुटी रही किन्तु उसके हाथ खाली रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे