Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :परीक्षा केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण



डियूटी  न करने वाले कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । हाई स्कूल एंव इण्टर मीडियट बोर्ड की मंगलवार से शुरू हुई परीक्षा के  प्रथम पाली में हो रही बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का डीएम शम्भु कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होने सर्वप्रथम मालती इण्टर कालेज का निरीक्षण किया और वहां पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे को देखा जो सुचारू रूप से संचालित नही हो रहा था जिस पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश को सी0सी0टी0वी0 कैमरे को दुरूस्त करने के लिये निर्देशित किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी मॉर्डन साइन्स कालेज जोगापुर के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट सोम प्रकाश त्रिपाठी बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव को उनके खिलाफ कार्यवाही करने निर्देश दिये। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने अजब नारायण इण्टर कालेज कोहड़ा में परीक्षा केन्द्र पहुॅचे जहां पर केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि कक्ष निरीक्षक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को कक्ष निरीक्षक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्र आदर्श इण्टर मीडिएट कालेज राजगढ़ एवं जी0जी0आई0सी0 इण्टरमीडिएट कालेज का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पेपर कटिंग, पेपर की सीलिंग पैकिंग, अनुपस्थित छात्रो की कापी का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। आज प्रथम पाली में हाईस्कूल के गृह विज्ञान और इण्टरमीडिएट के हिन्दी साहित्य के विषय की परीक्षायें चल रही थी।

द्वितीय पाली की इण्टरमीएडट सामान्य हिन्दी परीक्षा में जिलाधिकारी शम्भु कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री शगुन गौतम ने डी0ए0वी0 इण्टर कालेज के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा चालू स्थित में नही मिला जिस पर केन्द्र व्यवस्थापक फटकार लगायी और सी0सी0टी0वी0 कैमरा को तत्काल चालू कराने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पी0बी0 इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक सुरेन्द्र राव ने परिचय पत्र की नेम प्लेट नही लगा रखी थी जिस पर जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक को नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्रो के कमरांं में पर्याप्त मात्रा में उजाला न होने पर केन्द्र व्यवस्थापक को तत्काल विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिये जिससे छात्रो को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सी0सी0टी0वी0 कैमरे के कन्ट्रोल रूम का सघन निरीक्षण किया।निरीक्षण में छात्रों के परिचय पत्र देखे गये और उनकी तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान कोई भी नकल सामग्री परीक्षार्थियों के पास नही मिली। ड्यिटी में लगे अध्यापकों के ड्यिटी कार्ड भी जिलाधिकारी द्वारा देखे गये। जिलाधिकारी ने जनपद के केन्द्र व्यवस्थापको को कड़े निर्देश दिये है कि हाईस्कूल और इण्टर बोर्ड की परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग बिल्कुल क्षम्य नही होगा। उन्होने यह भी बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा औचक रूप से परीक्षा केन्द्रों की जांच की जायेगी और यदि कहीं भी कोई नकल सामग्री मिली तो परीक्षा केन्द्र डिबार होगें और ऐसे केन्द्र व्यवथापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। जिन भी परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक की ड्यिटी लगायी गयी है वह सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न कराये। कतिपय परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित है जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुये कहा कि अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे