शहीद भगत सिंह एकादश व लालगंज एकादश की टीम हुई विजयी
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित पं.मदन मोहन मालवीय मीडिया क्रिकेट कप के दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ पं. मदन मोहन मालवीय और पत्रकार स्व.अमरेश मिश्र की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया । पहला मैच पूल ए की शहीद भगत सिंह एकादश व शहीद अशफाक उल्ला खाँ एकादश के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर शहीद अशफाक उल्ला खाँ एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 12 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर विकेट खोकर 111रन बनाये । जिसमें शुलभ 23 रन , सुमित 32 रन ,बृजेश 14रन व परमानंद ने 9 रन बनाये । बॉलिंग करते हुये ओम सिंह व प्रकाश मिश्र ने 3-3 ओवर 26 रन 1 विकेट , चन्द्र प्रकाश उपाध्याय ने 2 ओवर 18 रन 2 विकेट जबकि सुधीर व शहजाद ने 2-2 ओवर 19 रन देकर 1 विकेट लिया ।जवाब में उतरी शहीद भगत सिंह एकादश के बल्लेबाज प्रकाश मिश्र 50 और चंद्र प्रकाश उपाध्याय 20 की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से 2 विकेट खोकर 10 ओवर में मैच जीत लिया । बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रकाश मिश्र को मैन आॅफ द मैच चुना गया । दूसरा मैच लालगंज एकादश और रानीगंज एकादश के बीच खेला गया ।
![]() |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लालगंज एकादश की टीम ने केशव मिश्र 86 ,आशुतोष 22, शैलेन्द्र 15 व साकेत 13 रन के सहयोग से 7 विकेट खोकर 159 रन बनाया । रानीगंज की तरफ़ से धर्मेन्द्र ने 3 ओवर 32 रन 3 विकेट व रुस्तम ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया । जवाब में उतरी रानीगंज की टीम की तरफ़ से सौरभ 19, उदय और रुस्तम 13 रन के अलावा कोई बल्लेबाजी दहाई अंक नहीं छू सका । लालगंज की तरफ़ से सागर 3 ओवर 7 रन 5 विकेट , आशीष सिंह व केशव मिश्र की शानदार बॉलिंग की बदौलत रानीगंज की पूरी टीम 64 रन पर धराशायी हो गयी । शानदार प्रदर्शन करने वाले केशव मिश्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
पहले मैच की विजेता व उप विजेता टीम को भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी व दूसरे मैच के विजेता व उप विजेता टीम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया । दुर्गेश तिवारी,हर्ष सिंह,कार्तिकेय व शिवम यादव मैच के निर्णायक रहे । अभिजीत सिंह , उत्कर्ष यादव ने स्कोरिंग किया । कमेंट्री अश्वनी सिंह व गंगा पाण्डेय ने किया । इस दौरान जूबाए अध्यक्ष रोहित शुक्ल,डा.शफीक अहमद, धीरज सिंह, इरफान अली , शैलेन्द्र मिश्र , श्री नारायण मिश्र , दिनेश सिंह , अशोक सिंह, धर्मेंद्र सिंह,अमित शुक्ल , बृजेश मिश्र , विनय पाठक ,मुन्ना तिवारी,शिव कुमार सिंह , सर्वेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।
![]() |




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ