सुनील गिरी
हापुड। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी है नकल रोकने के लिए सरकार गंभीर है और प्रशाशन भी सतर्क है और कक्षाओ में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है इतना सब कुछ होने के बावजूद भी स्कूल प्रशाशन फ़ैल होते नजर आरहे है नकल करने का ताजा मामला जिले के बाबूगढ़ में श्री नहरू भारतीय सदन इंटर कॉलेज में सुबह प्रथम पाली में हिंदी का पेपर था एक इंटर की छात्रा बेखोफ होकर डेस्क पर एक पर्ची से नक़ल कर रही थी जिसे उड़न दस्ते ने नकल करते पकड़ लिया जिसकी कॉपी लेकर सील कर दिया गया है । आपको बता दें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुके हैं जहां सरकार के सख्त आदेश है कि किसी भी सूरत में किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल नहीं की जाएगी । उड़न दस्ता सदस्य सहायक एवम वित् अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया की जिले मे अलग-अलग 2 विद्यालयों में दो छात्र व एक छात्रा नकल करते हुए पकड़े गए हैं। कस्बा बाबूगढ़ के भारतीय सदन इंटर कॉलेज मैं वैसे तो सीसीटीवी केमरे लगा रखे है जिस कमरे में छात्रा नक़ल करती पकड़ी गयी है वहा एक पुरुष व महिला टीचर की ड्यूटी थी जिनको छात्रा नकल करती हुई नहीं दिखी तो वही उडन दस्ते ने नक़ल करती छात्रा को पकड़ लिया और छात्रा की कॉपी को सील कर दिया वही एक दूसरे मामले में हापुड़ के ही आलमगीरपुर स्कूल में 2 छात्र मोबाइल द्वारा नकल करते हुए पकड़े गए जिनके मोबाइल जप्त कर उनकी कॉपी भी सील कर दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ