सुनील उपाध्याय
हापुड । जनपद के समाना गांव में बीआर इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक बेटी अपनी शादी के दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंची। हाथों में मेहंदी लगाये, प्रवेशपत्र और कलम दिखाती इस छात्रा की मंगलवार शाम को शादी है । शाम को शादी होने के बावजूद भी कीर्ति नाम की ये छात्रा समाना इंटर कॉलेज में एग्जाम देने पहुंची। छात्रा कीर्ति ने बताया कि उसके परिवार ने उसको पढाई मे काफी सपोर्ट किया है जिसके बाद वो एग्जाम देने आ सकी। घर में शादी की तैयारियों के बीच कीर्ति की बहन उसे परीक्षा केन्द्र तक अपने साथ लेकर आई और परीक्षा देने के बाद वापस घर ले गई। घर में शादी की तैयारियों के बीच छात्रा की शिक्षा को लेकर अलख काबिले तारिफ है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ