Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ओमपाल सिह ने तोड़ा चीन का रिकार्ड ,गिनीज बुक मे दर्ज हुआ नाम


सुनील गिरी  
हापुड। आर्दश नगर कालौनी हापुड निवासी ओमपाल सिह का नाम गिनीज बुक मे दर्ज हुआ है। 3 फरवरी 2018 को प्रबन्ध समिति द्वारा मेरठ मे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ओमपाल सिह की इस उपलब्धि के कारण ना केवल परिवार का नाम रोशन हुआ है बल्कि जनपद हापुड का नाम रोशन हुआ है। बता दे कि 14 नवम्बर 2016 को मेरठ की माल रोड पर 150 आर्टिस्टो की टीम ने महज 6 घण्टे मे 1400 मीटर लम्बी पैटिंग बनाकर पेटिंग के क्षेत्र मे नया र्कीर्तिमान किया है। इससे पहले यह रिकार्ड चीन के नाम था चीन ने 900 मीटर लम्बी पेटिंग बनाकर विश्व रिकार्ड स्थापित किया था जिसे भारत के 150 आर्टिस्टो ने तोडकर नया र्कीर्तिमान स्थापित किया है इस पेटिंग को गिनीज बुक आफॅ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लोगेस्ट पेटिग बाय नंवर्स की श्रेणी मे दर्ज किया गया था। हापुड के युवा आर्टिस्ट ओमपाल सिह आर्दश नगर कालौनी के एक साधारण परिवार के सदस्य है। ओमपाल सिह को पहले भी भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। ओमपाल सिहं सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के कला विभाग मे असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। ओमपाल सिह ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया। उनकी इस उपलब्धि की कई समाजिक संगठनो ने बधाई दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे