गोंडा : गुरुवार दोपहर बाद ट्रक और टैंकर के ओवरटेकिंग के चपेट में आने से २२ वर्षीय साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी |
मनकापुर थाना क्षेत्र के झिलाही-बीरेपुर के मध्य स्थित एक निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास जोगापुर गाँव के मजरे हथवा गाँव निवासी प्रेम चन्द्र उर्फ़ चंदे २२ वर्ष पुत्र स्व बाकेलाल झिलाही बाजार से खरीददारी कर सायकिल से घर वापस जा रहा था की गोंडा से आ रहे ट्रक और टैंकर के ओवरटेक के दौरान चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी |
इस दौरान भ्रमण कर रही मनकापुर की १०० डायल पीआरवी ८७१ के जवान एचसीपी शिवानन्द सिंह , सिपाही विकास उपाध्याय व चालक फूलचंद यादव मौके पर पहुच कर मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए बिना १०८ एम्बुलेंस का इंतजार किये स्वय १०० डायल कंट्रोल को इवेंट नोट कराया और चंदे को घायल समझ कर मनकापुर सीएचसी ले आये जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया |
गाँव वासियों ने बताया कि मृतक चंदे एक सप्ताह पूर्व सूरत से कमाँई करके वापस आया था और शेष पांच भाई अभी प्रदेश में ही है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ