गोंडा :मनकापुर सीएचसी में तड़फती रही प्रसूता और स्वस्थ महकमा कुम्भ्करनी नीद में मस्त रहा , घंटो इंतजार के बाद जब प्रसूता की हालत गंभीर हो गयी तब परिजन उसे जिला मुख्यालय ले जाने लगे इस दौरान प्रसूता ने मनकापुर सीएचसी से चंद किमी दूर झिलाही बाजार पहुचते ही एक बालिका को जन्म दिया इस दौरान परिजनों का सफ़र जारी रहा और रास्ते में सीएचसी काजीदेवर में प्रसूता का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सको ने जिला महिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी |
बताते चले कि मनकापुर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के कटहलबूटानी के मजरे कटहरिया गाँव निवासी आसाराम की पत्नी संगीता २२ वर्ष नौ माह के गर्भ से थी और बुधवार देर शाम संगीता प्रसव पीड़ा से तड़फने लगी तो परिजनों ने गाँव के आशाबहू का तलाश किया न मिलने पर बंदरहा गाँव की आशाबहू से संपर्क साधा तो प्रसूता को मनकापुर सीएचसी लाने को कहा तब परिजन एक निजी वाहन से प्रसूता को सीएचसी लाये जहाँ पर स्टाफनर्ष अपनी डियूटी से लापता थी और चौकीदार के बताने पर उनके कमरे पर गए जहाँ तमाम मानमनौवल के बाद वह दरवाजा तो खोली और सीएचसी में आई और प्रसूता को देखकर बताया कि अभी पहला बच्चा है प्रसव होने में समय लगेगा ...हमे सोने दो डिस्टर्ब मत करो | परिजनों के लाख विनय निवेदन के बाद भी प्रसूता का प्राथमिक उपचार तक नहीं किया गया | गंभीर दशा होने पर परिजन प्रसूता को लेकर जिलामुख्यालय के लिए रवाना हो गए और मनकापुर सीएचसी से महज पांच किलोमीटर दूर झिलाही बाजार पहुचते प्रसूता ने वाहन में ही एक बालिका को जन्म दे दिया इस दौरान प्रसूता की हालत और नाजुक हो चली | गंभीर स्थित में परिजन जच्चा बच्चा सहित काजीदेवर अस्पताल पहुचे जहाँ चिकित्सको ने गंभीर स्थित को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला महिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी | परिजन प्रसूता को जिला महिला अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के अभाव में प्रसूता ने तडफते हुए दम तोड़ दिया | गुरुवार देर शायकाल मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया |
वही सीएचसी अधीक्षक गुलाम मुव्यनुद्दीन ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है यदि परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी तो मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ