डॉ ओपी भारती
गोंडा : रेलवे ट्रेक के पास संदिग्ध हालत में मिले शव के मामले में पुलिस द्वारा हत्या का मामला न दर्ज किये जाने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के उपरांत पुनः पोस्टमार्टम की मांग व हत्या का मुकदमा कराने की मांग को लेकर गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार न कर के विरोध प्रदर्शन किया
![]() |
बताते चले कि बुधवार तडके मनकापुर – अयोध्या रेलवे ट्रेक के पास २१ वर्षीय छात्र का शव मिला था | मृतक मंगलवार देर शाम गाव के शंकर के साथ साइकिल से निकला था और अपने दादी केशपति को फोन करके बताया कि अब मैं बुरी तरह से फंस गया हूँ शायद वापस न आ पाऊं जिससे परिजनों में हडकंप मच गया और खोज बीन करते हुए जंगल के बीच रेलवे ट्रेक पर पहुचे जहाँ रेलवे के एक कर्मचारी ने बताया कि ट्रेक के पास एक शव देखा गया है आनन – फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुच गए और शव की शिनाख्त करते हुए मनकापुर पुलिस को सूचना दी | जहाँ मौके पर पहुची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम तो करा दिया लेकिन मृतक के दादी केशपती पत्नी स्व श्याम नारायण की तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखने और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से संतुष्ट न होने से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए , आनन फानन में सीओ मनकापुर शंकर प्रसाद व सीओ तरबगंज ब्रह्मा सिंह व मनकापुर व वजीरगंज के थाना प्रभारी मय फ़ोर्स मौके पर पहुच गए , इस दौरान सीओ तरबगंज ब्रह्मा सिंह ने सूझबूझ से काम लेते हुए परिजनों व ग्रामीणों को हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शांत करा दिया |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ