सुनील उपाध्याय
बस्ती : मजदूरों के लिए चलाए जा रहे श्रम योजनाओं में अब किसी दलाल को घुसने नहीं दिया जाएगा अगर इसकी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी यह बातें प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बस्ती में कहीं। जिले में 61 लाख रुपए की लाभार्थी योजना को मजदूरों में वितरण करते हुए कहा कि सरकार मजदूरों के हर सुख दुख में भागीदारी करेगी। उनके बेहतर उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं विभाग में मजदूरों की पंजीकरण संख्या को नाकाफी बताते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मजदूरों का पंजीकरण किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए और न ही यह कहकर लौटाया जाए कि आवेदन में कई कमियां हैं। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर विधान सभाओं में कम से कम एक लेबर अड्डे पर पंजीकरण का शिविर और लाभार्थी योजनाओं के वितरण का कार्यक्रम प्रत्येक दशा में रखा जाए जिससे मजदूरों को उनको उनका वास्तविक हक मिल सके। मंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पूर्वांचल में मजदूरों की हालत दयनीय है उनके उत्थान के लिए सरकार प्रयत्नशील है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ