सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुये उप चुनाव में कांग्रेस की जीत से साफ जाहिर हो गया कि जुमलों की सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है। राहुल गाध्ां के नेतृत्व में कांग्रेस निरन्तर जनता का विश्वास जीत रही है। यूपीए सरकार से वर्तमान सरकार की तुलना कर चुकी जनता अब फैसले के मूड में है। यह बातें कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने कही।
वे राजस्थान में उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होने बजट को निराशाजनक बताते हुये कहा कि बजट में किसानों की उपेक्षा की गयी है जबकि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि बजट में आम आदमी के लिये कुछ भी नही है। सिर्फ उद्योगपतियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने की नीति के तहत बजट तैयार किया गया है। महिलाओं, नौजवानों, श्रमिकों और किसानों की बेहतरी के लिये सरकार ने किसी स्पष्ट नीति की घोषणा नही की जिससे देश का एक बड़ा तबका घोर निराशा का शिकार है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ