सुनील उपाध्याय
बस्ती। बोर्ड की परीक्षायें छात्रों के लिये श्रेष्ठता सिद्ध करने का अवसर है, इससे डरें नहीं और अपनी दक्षता का परिचय दें। यह विचार सूर्यबख्श पाल स्मारक पी.जी. कालेज के प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। वे गुरूवार को श्रीमती मूलराजी देवी कन्या इण्टर कालेज कपरीकला के हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट के छात्रों के विदाई अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भावुक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाई बहनों के प्रगति की कामना किया। कार्यक्रम को रामानन्द ‘नन्हें’ उमेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, शमसाद आलम, रमेश गुप्ता आदि ने सम्बोधित करते हुये छात्रों को सफलता के गुर बताये।
प्राचार्य डा. अजीत प्रताप सिंह को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि सीमित संसाधनों में छात्रों को बेहतर शिक्षा दी गई है, निश्चित रूप से बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के छात्र सफलता के कीर्तिमान रचेंगे। संचालन अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में अमर सोनी, जगन्नाथ चौधरी, मो0 मुस्तफा, विद्या पाण्डेय, शर्मिला सिंह, नीतू सिंह, खुशबू पाण्डेय, निशा पाण्डेय, हरिकृष्ण वर्मा, त्रिपुरेश तिवारी, अमन पाण्डेय, कुलदीप कुमार, सलमान खान के साथ ही बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ