डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):-वजीरगंज पुलिस ने कस्बा स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के सामने से गिरह कटी की फिराक में घूम रहे मनीष सिंह निवासी रामपुर टेंगरहा थाना वजीरगंज को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर जेल रवाना किया।उप निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार वे आरक्षी देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ बैंक गश्त पर थे।तभी संदिग्ध गतिविधियां देख कर उन्होंने आरोपी को पकड़ा।उसके दाहिने हाथ की उंगली में कागज व धागे से अद्धी ब्लेड बंधा था।पुलिस ने उप निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल रवाना कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ