रमेश कुमार मिश्र.
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज-नवागंज हाईवे राजमार्ग पर गुरुवार को सुबह लगभग आठ बजे के करीब तरबगंज थानाक्षेत्र के झामपुरवा गाँव के पास आल्टो कार और ट्रक की हुई आमने-सामने भीषण टक्कर से कार सवार दो बच्चियों सहित पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी तरबगंज भेजा गया।जहाँ से हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे के करीब तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा धौरहरा के मजरा रतोहिया के निवासी यदुराम तिवारी अपनी आल्टो कार से तरबगंज के एक निजी विद्यालय में अपनी दो बेटियों को छोड़ने जा रहे थे। तभी नवाबगंज की तरफ से आ रहे ट्रक और आल्टो कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पिता यदुराम तिवारी और उनकी दो पुत्री प्रगति व गुंजन घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज ले जाया गया लेकिन गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरो ने जिला अस्पताल गोण्डा रिफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया।
प्रभारी निरिक्षक तरबगंज अंगद राय ने बताया की ट्रक को कब्जे मे लेलिया गया है तहरीर पड़ने पर कार्यवाही की जायेगी।वही आल्टो कार को भी थाने में खड़ा करवा दिया है।जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ