Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद :पटरंगा पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा , महिला ने डीएम से लगायी गुहार


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद :शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भले ही सभी पुलिस अधीक्षकों को कड़ाई से पालन करने निर्देश दिया जा चुका हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही वयॉ कर रही है और तंग आकर महिला ने जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है 
       ताजा मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा गॉव में देखने को मिला है पीड़ित महिला ने पुलिसियां कार्यवाही से तंग आकर जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष बघेल को शिकायती पत्र दिया शिकायती पत्र में पीड़िता का आरोप है कि 27 जनवरी को रात लगभग नौ बजे वह शौच के लिए बाहर खेतो में गयी वापस आते समय अपने बाउड्री के पास पहले से घात लगा कर बैठे शुभम सिंह पुत्र उमेश्वर सिंह पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगे हल्ला गुहार मचाने पर लोग इक्टठा होने लगे तब तक मौका पाकर वह भाग निकला साथ ही बताया कि जब मै शिकायत करने परिजनों केे पास पहुची तो आरोपी  बाबा हरिमगन सिंह ने जाति सूचक गाली देने गले और रिवाल्वर निकाल कहा कि भाग जाओं अगर पैसा लेना है तो ले लो वरना जिन्दगी से तुम और तुम्हारे पति दोनों हाथ धो बैठोगे इतने में रंजू पत्नी पप्पू सिंह व मुन्ना की पत्नी आकर पीटना शुरु कर दिया 
      पीड़िता ने जान बचाने को लेकर पुलिस हेल्फलाइन डायल 100 पर सूचना दी मौके पर पहुची ड़ायल 100 टीम ने पीड़िता के पति राजू व शुभम सिंह को थाने ले गयी दो दिन बाद शान्ति भंग की धारा में चलान कर दिया बड़ा सवाल यह हैै कि महिलाओं के प्रति पुलिस कितना सचेत है यह जानना है तो पटरंगा थाने जाकर देख ले मामले की भनक मीड़िया को हुई और जब थानाध्यक्ष से दूरभाष पर जानकारी की गयी तो कहा कि मुझे मालूम नही है अब बड़ा सवाल यह है कि जब जानकारी नही थी तो शान्ति भंग में चलान किया जाना पुलिस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया हालाकि सीओ ने बताया कि जॉच की जा रही है दोनो पक्षो का बयान ले लिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे