अमरजीत सिंह
फैजाबाद:महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए रोज ब रोज नए नए कानून शासन के द्वारा पारित जाता है लेकिन इसे पारित कराने में पुलिस महकमा नकाम साबित हो रहा है जिसका आज गरीब जनता को भुकतना पडता है और न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खाने के लिए बिवश है ऐसा ही मामला मवई थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहॉ पर पुलिसियां कार्यवाही से तंग आकर दलित बिधवा महिला ने नाबालिक पुत्री की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की मॉग को लेकर आईजी रेंज का दरवाजा खटखटाया है
बुधवार को मवई थाना क्षेत्र जलालपुर मजरे लोहटी सरैया निवासिनी दलित अनारकली पत्नी हनुमान अपनी नाबालिक लड़की की बरामदगी व नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी कराने की मॉग को लेकर आईजी परिक्षेत्र फैजाबाद को लिखित शिकायती पत्र दिया है आरोप है कि 11 दिसम्बर की रात गॉव के ही अंकज यादव पुत्र राम तीरथ व पवन रावत पुत्र रामहेतु द्वारा लगभग 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गये थे कड़ी मस्कत के बाद मवई पुलिस ने मु.अ.सख्या 395/ 17 की धारा 363,366,504,506 व लैगिक अपराधों से बालकों का सरक्षण अधिनियम 2012 16,17 पंजीकृत है
साथ ही बताया कि घटना कोलगभग दो माह बीत चुके है लेकिन स्थानीय पुलिस नाबालिक किशोरी को बरामद कर सकी और न ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की अब आरोपियों के परिजन दर्ज मुकदमें में सुलह लगाने की बात करते है और भद्दी भद्दी गाली देते है सहमी महिला न्याय पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ