Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हापुड़:परिणय सूत्र में बंधे १०८ जोड़े


सुनील गिरी 
हापुड़ । बुधवार को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज मे मुख्यमत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मंत्री रेशम एवं वस्त्र उद्योग/प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने 108 वैवाहिक जोडो को आशिर्वाद देते हुये मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यिा अविवाहित होते हुये भी यू0पी0 की सभी गरीब कन्यायो के विवाह हेतु प्रयासरत है। मंत्री  ने कहा कि इससे पहलें जिस व्यवस्था में भ्रष्टाचार था वह खत्म कर दिया गया है। मैं आशा करता हू कि आने वाले समय में जनपद हापुड़ में 501 जोडो की शादी मंे सम्मिलित हो सकू। हम जिस पूण्य कार्यो के लिये संकल्प लेते है वो पूर्ण होता है। मैं समाजिक संगठनो से भी निवेदन करूंगा कि वे ऐसे सम्मेलनो में बढचढकर हिस्सा ले और मैं भी इस कार्य में मन कर्म वचन से जुटुंगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार 08 करोड लोगो को उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनैक्शन प्राप्त किये है ताकि ग्रामीण बहने कन्डो पर खाना न बनाये। बी0पी0एल0 परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनैक्शन, मीटर, दसमीटर तार व एल0ई0डी0 बल्ब भी प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने बताया कि मैं जनपद हापुड़ के टियाला गांव में एक आदर्श स्कूल का निरीक्षण करके आया हूं और मैने देखा कि बच्चें बैन्चो पर बैठकर पढाई कर रहे हैं। इस आयोजन में सभी धार्मो, जातियो के लोग है तथा सबका साथ सबका विकास हैं। प्रदेश सरकार द्वारा मदरसो के लिये 7.50 करोड़ की धनराशि प्रदान की गयी हैं। मेरी यह कामना है कि आज के ये विवाहित जोडे खूब उन्नति व प्रगति करेंगे उन्हे मेरी बहुत बधाई हैं। इस सम्मेलन मंे 17 निकाह भी किये गये। मा0 मंत्री द्वारा ग्राम अच्छेजा की मौनी, शर्मिला, हिन्डाल पुर गांव की निशा, गालन्द की मनीशा व नवादा गांव की आकांशा, ग्राम घूघराला की रूबीना को विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करूनेश, मुख्य विकास अधिकारी दिपा रंजन, विधायक विजयपाल आढती, कमल मलिक, सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे