शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । पकौड़ा विवाद पर केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि युवकों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा के लिए यह बात गई थी, लेकिन विपक्ष पकौड़े के नाम पर युवाओं का मजाक उड़ा रहा है, जो उसे आने वाले चुनाव में ले डूबेगा। बुधवार को अपना दल (एस) के कार्यकर्ता समागम में मंत्री ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा कि प्रतापगढ़ से अपना दल को विधायक मिलने की शुरुआत हुई थी, इसलिए यह जिला हमारे लिए खास है। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हमें और मेहनत करनी है। मेहनत व संगठन के बल पर हमारी पार्टी सत्ता की हिस्सेदार बनी है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने अमृत लाल पटेल को मध्य प्रदेश काअध्यक्ष, इं. विशाल नाथ तिवारी को बौद्धिक मंच का राष्ट्रीय सचिव समेत कई जिलाध्यक्षों की ताजपोशी की।
यूपी के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करना है तो जाति पर नहीं पार्टी लाइन पर वोट करना होगा। समागम को प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल, नेता विधान मंडल नील रतन पटेल, सदर विधायक संगम लाल गुप्ता, विधायक लीना तिवारी, राहुल कोल, अमर सिंह चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह, अवध नरेश वर्मा, रेखा पटेल आदि ने भी संबोधित किया। संचालन हेमंत चौधरी ने किया।
![]() |
अनुप्रिया को नेता मानें तो अध्यक्ष बनें कृष्णा :आशीष
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि अगर कृष्णा पटेल अगर अनुप्रिया के नेतृत्व में काम करना चाहें तो वे उनके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं। यह बात उन्होंने दोनों गुटों के बीच एका संबंधी एक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने इलाहाबाद में बनने वाले छह लेन पुल को ज्योतिबा फुले, इलाहाबाद राज्य विवि को ऊदा देवी पासी और बमरौली हवाई अड्डे का नाम डा. सोनेलाल के नाम पर रखने की केंद्र सरकार से अपेक्षा जताई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ