मनीष ओझा
प्रतापगढ़। गुरुवार को घर के बाहर सड़क पार करते समय बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी । परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आये जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर खरहर निवासी श्रीमती (50)घर के सामने सड़क पार कर रही थी कि इसी समय तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी । परिजन उसे गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल ले आये, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ