राजकुमार शर्मा
बहराईच:-शुक्रवार को नानपारा पुलिस ने बीते दो दिसंबर को थाना क्षेत्र के गुरघुटा गाँव में हुए बवाल में शामिल दो आरोपियों को ग्रिफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है |
थाना प्रभारी संजय कुमार दुबे ने बताया कि गुरघुटा चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल जाबिर खान की टीम ने माघी मोड़ से राजू पुत्र हसमत अली ,भोंगल उर्फ अनवर पुत्र हदीश निवासी गण ग्राम गुरघुटा थाना नानपारा निवासी को गिरफ्तार किया गया है | ग्रिफ्तार आरोपियों के खिलाफ 147/148/149/307/395/323/504/506/427/452/412 व 7 क्ले ऐक्ट व 3 (2) 5 एस सी/एस टी एक्ट का मामला दर्ज है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ