Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:गरीबों और असहायों की सेवा पुनीत कार्य : बाबूलाल शास्त्री


 समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के भाई ने सोठिया गांव में गरीबों को बांटा कम्बल 
ए. आर. उस्मानी 

गोण्डा। निराश्रित, असहाय और निर्धन लोगों की सेवा पुनीत कार्य है। गरीबों की सेवा कर महान बना जा सकता है। यह बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के भाई बाबूलाल शास्त्री ने मनकापुर क्षेत्र के सोठिया गांव में कम्बल वितरण के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।
        विकास खण्ड मनकापुर के ग्राम सोठिया में पूर्व प्रधान स्वर्गीय राम कनिक पाण्डेय की पुण्यतिथि पर आयोजित कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के भाई बाबूलाल शास्त्री ने कहा कि गरीबों, असहायों और समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा कर लोग महान बन सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। 
       समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश दुबे ने कहा कि सपूत एक भी अच्छा होता है, जो गरीबों की सेवा कर अपने पूर्वजों एवं समाज में अपना नाम रोशन करता है। कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश पांडेय उर्फ पप्पू के इस कदम की सराहना करते हुए श्री दुबे ने कहा कि लोग अपने और परिवार के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन समाज के लिए बिरले ही हैं जो कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी पप्पू पाण्डेय द्वारा आज 300 कंबल गरीबों और असहायों में वितरण कर अनुकरणीय कार्य ही नहीं किया गया है, बल्कि इन्होंने अपने पूर्वजों का नाम भी रोशन किया है। 

सांसद प्रतिनिधि को शाल भेंटकर सम्मानित करते पप्पू पांडेय

      गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय ने कहा कि पप्पू पाण्डेय ने अपने पिता पूर्व प्रधान स्वर्गीय राम कनक पाण्डेय की स्मृति में गरीबों में कंबल वितरण कर महान कार्य किया है। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे व भाई बाबूलाल शास्त्री के सामने गांव की तमाम समस्याएं रखीं, जिसमें गांव में नीर निर्मल पेयजल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराने, सोठिया की दलित बस्ती बालपुर में विद्युतीकरण कराने का मांग पत्र मंत्री के भाई एवं प्रतिनिधि को संयुक्त रूप से सौंपा। 
   इस अवसर पर रामकरन पाण्डेय, भगवती पांडेय, कमला पांडेय, मोती चंद्र पांडेय, राकेश पांडेय, सौरभ शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, खेदू गौतम, बाबादीन गौतम, देव प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे