सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । नवागत जिलाधिकारी सुशील कूमार मौर्या ने कलेक्टेªट स्थित अपने कक्ष में जनपद के पत्रकारो से संक्षिप्त परिचयात्मक वार्ता किया। इसमें जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा तथा आप लोगों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर कार्यो मे गुणात्मक शासनादेश की परिधि में किया जायेगा। आप लोगो से और बेहतर संवाद की कोशिश की जायेगी तथा जिस विभाग की सूचनाएं हो उस विभाग के अधिकारियों से उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जायेगा तथा जिला प्रशासन को पूर्ण पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ आगे बढ़ाया जायेगां। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों से हर कदम पर प्रशासन से सहयोग मिलेगा तथा आपका भी सहयोग चाहिए। जिलाधिकारी मूलरूप से जौनपुर जनपद के निवासी है तथा प्रारम्भिक शिक्षाएं स्थानीय स्तर, सैनिक स्कूल रीवां (मध्य प्रदेश) में हुई है तथा कुछ शिक्षाएं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई हे। मौर्या 1994 बैच के पीसीएस अधिकारी तथा 2010 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व सुशील मौर्या मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर अदि जनपदों में उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ