अमरजीत सिंह
फैजाबाद:विकासखंड मिल्कीपुर के मीठे गांव में मंगलवार की रात्रि प्रवास कर जिलाधिकारी ने गांव के विकास की योजनाओं की जानकारी ली ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी परेशानियों को जाना जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक ने मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आदेश देते हुए जल्द ही दोबारा आने की बात कही जिलाधिकारी ने कहा कि जिस गांव का भ्रमण हो रहा है उस गांव में 15 से 20 दिन में कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए हर घर में शौचालय जरूर बनना चाहिए उनके आगमन की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में गांववासी जिलाधिकारी के लिए बनाए गए रात्रि प्रवास स्थल प्राथमिक विद्यालय मीठे गांव में इकट्ठा हो गए जिलाधिकारी साढ़े नौ बजे रात्रि में मीठे गांव पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से देर से आने के लिए क्षमा मांगी उसके बाद जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, शौचालय के लाभार्थियों, विधवा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, रोजगार, स्वयं सहायता समूह, कौशल विकास मिशन आदि योजनाओं की जानकारी हासिल की शौचालय निर्माण में लक्ष्य 415 के सापेक्ष 47 शौचालय की संख्या पाए जाने और मनरेगा में लक्ष्य से कम मानव दिवस पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करें। जिलाधिकारी ने कौशल विकास, कुम्हारीकला और मत्स्य पट्टा की जांच कराकर निरस्त करने का आदेश दिया जिलाधिकारी के समक्ष मीठे गांव मेहदौना देवरिया सुरवारा के ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन चकरोड पर अवैध कब्जे और पानी की निकासी की समस्या को प्रमुखता से रखा जिलाधिकारी के आने से पहले मुख्य विकास अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को बताया जिलाधिकारी के आगमन पर शिक्षा अधिकारी अमिता सह प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सह आनंदमणि त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया रात्रि प्रवास के समय तहसीलदार विश्वमित्र सह नायब तहसीलदार एचआर तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ