वाराणसी: अग्रसेन कालेज मैदागिन में जायसवाल युवा मंच वाराणसी द्वारा आयोजित "नव चेतना युवा जागरुकता कार्यक्रम" की संयोजिका व जायसवाल युवा मंच प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समाजसेवी नेत्रा जायसवाल जी ने युवाओ को विवेकानंद जी के पदचिंन्हो पर चल समाज के प्रति जागरुक व अनुशासित रह राष्ट्रवाद की भावना जगाने की बात कही!
नेत्रा जायसवाल ने ऐसे संस्थाओ व लोगो को कार्यक्रम में सम्मानित किया जिन्होंने समाज के कल्याण हेतु गरीबो व जरुरतमंदो की मदद कर रहे है जिसमें अमन यादव जिन्होने अपनी बाइक को ही एंबुलेस बना असहायो तक मदद पहुचा रहे है!
Try to fight forever नामक संस्था जो गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहे है!
My home india नामक संस्था जो भटके हुए बच्चो को उनके घर तक पहुचा रहे है!
कार्यक्रम में वाराणसी महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल जी ने भी अपने विचारो से युवाओ को देश के प्रति जागरुक करने को प्रेरित किया! जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने युवाओ को देश का वरदान बताते हुए भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने का आव्हान किया! My home india के वाराणसी संरक्षक एके जोशी सर ने युवाओ को देश की ताकत बताते हुए देश के लिए समर्पित रहने की बीत की! श्री रुपेश पांडे व राकेश उपाध्याय जी ने भी युवाओ से देश के प्रति जागरुक रह जन कल्याण की बात कही!
छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये युवाओ को देश के प्रति जागरुक रहने को प्रेरित किया!
वाराणसी समेत विभिन्न जिलो से आये हुए नौजवानो का आभार व्यक्त करते हुए नेत्रा जायसवाल ने युवाओ से पुन: देश के प्रति जागरुक हो देश प्रेम की भावना से समाज के लोगो के
के गरीबो व जरुरतमंदो की मदद की बात कही!


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ