Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:भाजपा नेता पर फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर युवा मोर्चा ने दी आन्दोलन कि चेतावनी



सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया के भाजपा नेता पर फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता रिंकू दूबे ने कहा कि यदि मुकदमा वापस नही हुआ तो हम सभी एक बडे आन्दोलन करने को बाध्य.होगे उन्होंने कहा कि भाजपा नेता
सुनील सिंह पर भ्रष्ठ एडीओ पंचायत प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा दर्ज फर्जी अपरहण के मुकदमें की जाँच कर मुकदमा वापस नहीं हुवा तो युवा मोर्चा एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।
सुनील सिंह को जनसमस्याओं की लड़ाईलड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है
ये जो एडीओ पंचायत साहब है ये कितने ईमानदार है ये समूचे दुबौलिया ब्लॉक की जनता जानती है। इन महोदय से भाजपा नेता सुनील सिंह से पिछले काफी दिनों से जनसमस्याओं को लेकर बिवाद चल रहा था।अभी पिछले हप्ते एक गरीब बिधवा की समस्या को लेकर सुनील सिंह व पंचायत साहब से काफी नोक झोक भी हुई थी तब से ये महोदय खार खाये हुए थे। और कल मौका देखके षणयन्त्र के तहत फर्जी अपरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मित्रो यदि जिला प्रशासन पूरे मामले की अपने स्तर से जाँच करा ले तो ये भ्रस्ठाचारी पंचायत साहब खुद ही अपने जाल में फसेंगे।मित्रो यहाँ घोर साजिस की बू आ रही है क्यू की कुछ ही घंटो में अपहरण और फिर छूट जाना,गले के नीचे नहीं उतर रहा है। इसमें बिधिवत साजिस करके तब अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे