अमरजीत सिंह
फैजाबाद : दो द्विवसीय दौड़े पर फैजाबाद पहुची जिले की नोड़ल अधिकारी व बाल बिकास पुष्टाहार सचिव श्रीमती अनीता मेश्राम ने रुदौली तहसील क्षेत्र के ओड़ीएफ मे चयनित गौहहन्ना गॉव में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की है
![]() |
बता दे कि शनिवार को जिले की नोड़ल अधिकारी व बाल बिकास पुष्टाहार सचिव श्रीमती अनीता मेश्राम ने ओड़ीएफ में चयनित गौहन्ना ग्राम सभा मे चौपाल लगाई और सभी बिभाग की सत्ययता जानने का प्रयास किए सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत बन रहे शौचालय का हकीकत जानना चाहा पंचायत अधिकारी गनेश राम के मुताबिक 50 शौचालय पूर्ण होने की बात कही गयी लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयॉ कर रही थी जिस पर पंचायत सचिव को कड़ी हिदायत देते हुए एक सप्ताह में पूरा कराने की बात कही न पूरा होने पर सस्पेंड़ कर देने की हिदायत दी वही गॉव 18 कुपोशित बच्चे है जिसमें छः दिव्यॉक है 5 15 व 25 को पुष्टाहार बितरण तारीख है पुष्टाहार को लेकर नामित लोगो में कोई मौके पर नही मिल सका पूछे जाने पर उपस्थित लोगो में कोई शनिवार तो कोई बुधवार की बात बता रहे थे पुष्टाहार में गड़बड़ी को लेकर नोड़ल अधिकारी के तेवर कड़े दिखे है जिस पर स्टाक चेक करने व सस्पेंड़ करने करने की हिदायत दी,सरकारी अभिलेख मे ग्राम सभा में हैंड पंपों संख्या 23 है मौके पर उपस्थित लोगो ने बीडीओ पर चार बार नलकूप रिपेयर शिकायत करने का आरोप लगाया बीडीओ को जॉच करने का भी निर्देश दिया है बड़ा सवाल यह कि इसी ग्राम सभा में सांसद निधि से लगे नलकूप जो महीनो से बंद पड़ा है जिसकी भनक की किसी कर्मचारी को नही है न ही अभिलेख मे है अधिकारी द्वारा जानकारी हुई की वह सांसद निधि से लगा है जिस पर कड़ी फटकार लगायी राजबित्त योजना से मजीज के दरवाजे शेषराम दूबे प्राथमिक बिद्यालय मे नलकूप मरमत हुआ मरमत के दौरान अधिकारी ने कहा क्या खराब है जो खराब था वह लिखा होना चाहिए वही सबसे कामयाब सप्लाई बिभाग रहा जिसकी कोई शिकायत नही मिली कई बार लोगों से पूछा लेकिन कोई शिकायत नही मिली जिस पर जिलाधिकारी डा.अनिल कुमार पाठक ने एसड़ीएम पंकज सिंह को गॉव नोट करने की बात कही और कहा अगर सप्लाई बिभाग की कोई शिकायत हम से बात करने को कहा है इस अवसर सीड़ीओ रबीश गुप्ता,सीएमओं डा.बीएसए अमिता सिह डीएसओ शोभनाथ,थानाध्यक्ष रौनाही प्रमोद पाण्ड़ेय कोतवाल जयबीर सिंह यादव बीडीओ नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी व ड़ा अजय मोहन व ग्राम प्रधान मनोज कुमार सहित लोग मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ