किसान नेता ने भुगतान, पर्ची तथा अन्य समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन
जिलाधिकारी जेबी सिंह ने दिया कार्रवाई का भरोसा
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। किसान नेता एवं काजीदेवर से जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बू सिंह विशेन के नेतृत्व में शुक्रवार को बजाज चीनी मिल कुंदरखी की तानाशाही और दादागीरी को लेकर भारी संख्या में गन्ना किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों की समस्याओं से सम्बंधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी जेबी सिंह को सौंपा गया और मांग की गई कि किसानों के हित को देखते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान कराते हुए बकाया भुगतान भी दिलाया जाय। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बब्बू सिंह विशेन ने चेतावनी दी कि यदि दस दिन के भीतर मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो क्षेत्र के हजारों किसान मिल गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए उसमें ताला जड़ देंगे, जिसकी जिम्मेदारी मिल और जिला प्रशासन की होगी।
![]() |
किसान नेता बब्बू सिंह विशेन हजारों की संख्या में एकत्र हुए किसानों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां बजाज चीनी मिल कुंदरखी द्वारा किए जा रहे क्षेत्रीय गन्ना किसानों के शोषण, तानाशाही और दादागीरी पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए किसानों ने सरकार और बजाज मिल विरोधी नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन के उपरांत किसानों की ओर से जिला पंचायत सदस्य बब्बू सिंह विशेन द्वारा जिलाधिकारी जेबी सिंह को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कहा गया है कि बजाज मिल क्षेत्रीय किसानों का गन्ना न लेकर बाहरी गन्ना खरीद रही है। इससे क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पर्ची न मिलने के कारण किसान गन्ने की फसल काटकर दूसरी फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों को तत्काल गन्ने की पर्ची उपलब्ध करायी जाय।
![]() |
किसानों द्वारा कुन्दुरखी चीनी मिल को पिछले साल बेचे गए गन्ने का भुगतान ब्याज समेत एक सप्ताह के भीतर दिलाए जाने के साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अन्य मिलों की तरह ही बजाज चीनी मिल कुंदरखी को भी 14 दिनों के भीतर किसानों के गन्ने का भुगतान करने के लिए बाध्य करने, वैरायटी के नाम पर किसानों की पर्ची न रोकने, किसानों के गन्ना खरीद को बिचौलियों और दलालों से मुक्त कराने तथा मिल पर सख्त कार्रवाई करते हुए 14 दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। यह भी मांग की गई है कि यदि बजाज चीनी मिल कुंदरखी ऐसा न करे तो इस क्षेत्र के किसानों के गन्ने को बलरामपुर चीनी मिल से सम्बद्ध कर दिया जाय किसानों को उनकी उपज का समय से नगद भुगतान मिल सके।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद किसान नेता बब्बू सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि बजाज मिल पर सत्तापक्ष के कुछ माननीयों के गुर्गे अपना जाल फैलाए हुए हैं। उन्हीं के इशारे पर मिल प्रशासन किसानों का शोषण कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर मांगों पर अमल नहीं किया गया तो क्षेत्र के हजारों किसान मिल गेट पर ताला लगा देंगे।
इस मौके पर सुशील दत्त सिंह विशेन, विष्णुदत्त सिंह विशेन, धर्मेन्द्र तिवारी, देवनरायन मिश्र, दिनेश कुमार शुक्ल, अजय कुमार शुक्ल, शिव शंकर, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, बॉबी सिंह, रंजीत, संदीप, रामचन्द्र आदि मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ