सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में अपने दोस्त को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाकर लौट रहे बी-टेक के छात्र के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया | जानकारी मिलते ही एसपी समेत कई थानों की पुलिस हरकत में आ गई | तकरीबन 4 घंटे की जद्दोजहत के बाद कौशाम्बी पुलिस पूरामुफ्ती थाना इलाके के जंगल से अपहृत युवक को बरामद करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी घटना के खुलासे का दावा किया है | एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक अपहरण की सूचना पर कार्यवाही शुरू कराइ थी जिसमे पुलिस को कामयाबी मिली है | अपहरण के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है | पूंछ-तांछ में मामला 30 हज़ार रुपयों के लेन देन का सामने आया है | जिसमे अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ