सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी :पिपरी के असरावल कला गांव में शुक्रवार की दोपहर बालू लादने के लिए जा रहे एक बेकाबू ट्रक ने घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहे 6 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मासूम की मौत को लेकर नाराज लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई किया साथ ही ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए कई घंटे तक बवाल किया। इसमें स्थानीय पुलिस के अलावा सी ओ चायल व एसडीएम सदर इलाहाबाद को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद नाराज लोगों को शांत कराते हुए मासूम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना में मृतक मासूम के परिजनों को खेती के लिए पट्टा आवंटित कराने का आश्वासन एसडीएम सदर ने दिया है।
इलाहाबाद के चांदपुर सलोरी, शिवकुटी निवासी सुनीता देवी पत्नी जयप्रकाश पाल इन दिनों अपने मायके पिपरी के असरावल कला गांव में 6 वर्षीय बेटे अनुज के साथ रहती थी। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अनुज अपने घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था। इसी समय इलाहाबाद झलवा की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने अनुज को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर नाराज लोगों ने सड़क जाम करते हुए चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सी ओ चायल एसएस ग्रोवर ने ट्रक में तोड़फोड़ कर रहे लोगों को समझकर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया । बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर इलाहाबाद में पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे के साथ खेती योग्य पट्टे की भूमि आवंटित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद नाराज लोग शांत हुए। ग्राम प्रधान नारायण दत्त केशरवानी की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
आखिर कौन है सत्यपाल सिपाही, जिसके नाम से भड़के लोग
पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर और रावतपुर चौकी क्षेत्र में बालू का अवैध खनन कराने वाला सत्यपाल यादव नाम का सिपाही आखिर कौन है ? जिसके नाम से असरावल और खुर्द गांव के लोग भड़के हुए है। शुक्रवार को असरावल गांव में जिस ट्रक से मासूम की दुर्घटना हुई है, वह ट्रक भी सत्यपाल यादव सिपाही की है। लोगों की माने तो जैसे ही दुर्घटना हुई तो ठीक उसी समय ट्रक का चालक अबरार निवासी रकस्वारा थाना करारी ने लोगों को सत्यपाल यादव के नाम की धौंस देने लगा और लोगो के साथ गाली गलौज और अभद्रता शुरू कर दिया। इसी बात से लोग नाराज हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। गाँव के लोगों की माने तो इस घटना के पहले भी इसी मार्ग पर इसी सत्यपाल यादव के डम्फर और ट्रकों से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय चौकियों में तैनाती होने के चलते उन घटनाओं में कार्रवाई नहीं हो सकी थी। गांव के लोगों का यह भी कहना है कि उक्त सत्यपाल यादव नाम का सिपाही अपने नाम से बालू के घाटों पर हनक के चलते अवैध खनन को बढ़ावा दिया है। गांव के लोगों ने ऐसे सिपाही को गैर जनपद में स्थानांतरित कराने की मांग किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ