डॉ ओपी भारती
वजीरगंज (गोण्डा):- तरबगंज थाना क्षेत्र के शिव नारायण पाण्डेय निवासी सिंगहा चंदा ने वजीरगंज थाने पर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा प्रबन्धक को 15000 हजार रुपये की घूस लेने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।
सिंगहा चंदा निवासी शिव नरायण पाण्डेय पुत्र गंगा शरण पाण्डेय ने मुद्रा योजना के तहत ऋण के लिए सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा काशीपुर में बार-बार चक्कर लगा था। कल जब वह फिर बैंक गया तो प्रबन्धक ने बैंक के ही एक कमरे में ले जाकर पीड़ित से 15000 रुपये की मांग की उसके बाद ऋण पास करने बात कही जब पीड़ित द्वारा पैसा न होने की बात कहते हुए कर्ज देने का आग्रह करने लगा। इससे शाखा प्रबन्धक नराज होकर पीड़ित के सारे कागजात को फाड़कर फेंक दिया। पीड़ित से अभद्रता करते हुए बैंक से भगा दिया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ