Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:पुलिस से झड़प के बाद सेमरी बाइपास का निर्माण कार्य शुरू


अभिषेक गुप्ता
सुल्तानपुर। कोतवाली क्षेत्र जयसिंहपुर के सुमेरपुर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 रायबरेली टाण्डा के चौड़ीकरण व सेमरी बाईपास के निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने का आदेश मण्डला आयुक्त फैजाबाद द्वारा दिया गया,आदेश के अनुपालन में रुके हुए 22 मीटर लम्बे कार्य को पूरा कराने के लिए आज शुक्रवार को कार्यदायी संस्था गोकुल कान्ट्रक्सन कम्पनी के इंजीनियर मय तहसील प्रशासन व पुलिस बल के साथ कार्य शुरू किया।बाँदा टाण्डा हाइवे के सेमरी बाजार बाईपास में रोड़ा बने  परिजनों का जयसिंहपुर पुलिस से झड़प के बाद परिजनों को भेजा जेल
आगे पढ़ें पूरा मामला
नए सर्किल रेट के मुवाबजे को लेकर पुलिस से भिड़े जमीन के मालिक राम आसरे गुप्ता 2011 के पुराने सर्किल रेट 28 हजार रुपया बिस्वा के अस्थान पर वर्ष 2013,14 के नए सर्किल रेट 28 हजार के चारगुना के हिसाब से रुपया माँग रहे थे जिसके लिए उन्होंने ने मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर के यहाँ अपील भी कर रखी थी जिस पर अभी निर्णय आना बाकी था ।जब कि 99 प्रतिशत लोगो ने पुराने सर्किल रेट से रुपया लिया व जमीन सरकार को सौप दी।इनकी जमीन का गाटा स0 340 का कुल रकबा 846 बर्गमीटर है।
कार्य को समय से पूरा करने के लिए लिए कार्य दायीं संस्था के परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने मण्डला आयुक्त के यहाँ से परमिशन मांगी था जिस पर सुनवाई करते हुए मण्डला आयुक्त फैजाबाद मनोज मिश्रा ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को आदेशित किया कि हाइवे निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर निर्माण शुरू करवाये।
तीन वर्षों से रुका था निर्माण
सेमरी बाईपास का तीन वर्षों से रुके कार्य को तहसील प्रशासन व पुलिस ने बल प्रयोग कर बाईपास का कार्य शुरू करवाया  निर्माणाधीन हाइवे का निर्माण शुरू होने पर रामआसरे गुप्ता व उनके परिजनों ने डम्फर के आगे लेट कर निर्माण कार्य का किया विरोध।मोके पर तहसील दार जयसिंहपुर जीतेन्द्र गौतम नायब तहसील दार शिव नरेश सिंह क्षेत्राधिकारी कादीपुर डी पी शुक्ला कोतवाल जयसिंहहपुर राम बाबू पटेल चौकी इंचार्ज सेमरी दुर्गा प्रशाद शुक्ला एसओ मोतिगरपुर आशुतोष मिश्रा दोस्तपुर एसओ सोनकर  गोशाइगंज एसओ अमर नाथ विश्वकर्मा मय पुलिस फोर्स मौजूद रहकर रुके कार्य को शुरू करवाया कार्य शुरू होते ही जमीन मालिक राम आसरे गुप्ता 55 वर्ष व उनकी पत्नी रीता देवी 52 वर्ष व उनकी मा श्रीमती 70 वर्ष पत्नी परमेश्वर गुप्ता ,दैनिक 36 वर्ष व सर्वेश 26 वर्ष जाकर कार्य स्थल पर लेट गए उन्हें वहाँ से हटाने पहुँचे चौकी इंचार्ज सेमरी दुर्गा प्रशाद शुक्ला कोतवाल जयसिंहपुर रामबाबू गुप्ता से उक्त लोग उलझ गए व हमलावर हो गए कोतवाल के साथ मौजूद महिला आरक्षियों ने हमलावर महिलाओं को पकड़ा  इसी बीच हाथापाई के बीच कोतवाल जयसिंहपुर के ऊपर गुप्ता परिजनों ने डंडे से हमला कर दिया जिससे उनके हाथ मे चोट आ गयी।इसी बीच बवाल की सूचना पर सी ओ कादीपुर डी पी शुक्ला एसओ मोतिगरपुर एसओ गोशाइगंज एसओ दोस्तपुर के साथ मय फोर्स मोके पर पहुँच कर पाँचो लोगों को सरकारी कार्य मे बाधा ,पुलिस पर हमला व अभद्र व्यवहार के तहत गिरफ्तार कर कोतवाली जयसिंहपुर भेज दिया,तब जाकर निर्माण कर रही मशीने पुनः काम करना शुरू की 
मौके पर तहसीलदार जयसिंहपुर जितेंद्र गौतम,नायब तहसीलदार शिव नरेश सिंह,क्षेत्राधिकारी कादीपुर समेत चार थानों की फोर्स मौजूद है सड़क निर्माण का कार्य जारी है।प्रोजेक्ट मैनेजर उत्कर्ष की तहरीर पर सरकारी कार्य मे बाधा ,मारपीट , शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे