अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। सूबे में चल रहे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने के लिए शासन के स्पष्ट दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । परीक्षा के चौथे दिन आज जनपद के तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 14 नकलची नकल करते पकड़े गए जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है । वहीं केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें परीक्षा व्यवस्था से हटा दिया गया है । साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण तिवारी ने बताया कि जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन पूरी तरह से मुस्तैद है । जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 6 अति संवेदनशील हैं । अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तथा अन्य सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात हैं । सभी केंद्रों पर कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं । सचल दल लगातार भ्रमण कर केंद्रों का निरीक्षण कर रहा है । आज हाजी लाल मोहम्मद हायर सेकेंडरी स्कूल सादुल्लाह नगर में सचल दल द्वारा 12 नकलचियों को नकल करते पकड़ा गया । सभी नकलचियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर मुचलके पर छोड़ दिया गया । वहीं केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है तथा उन्हें परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया गया है । उनके स्थान पर दूसरे केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती कर दी गई है । इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है । एक नकलची उतरौला के मोती लाल इंटर कॉलेज परसोना में पकड़ा गया तथा एक नकलची डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर जिला मुख्यालय पर पकड़ा गया है । उन्होंने बताया की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और पूरी कड़ाई के साथ परीक्षा संपन्न कराई जा रही है । जिस केंद्र पर गड़बड़ी पाई गई उस केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ