सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया के माझा इलाके में एक बार फिर अवैध बालू खनन के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। रात के अंधेरे में माफिया कई ट्राली बालू खनन कर उसे सुरक्षित स्थानों पर डंप कर रहे हैं। जबकि पुलिस खनन पूर्णतया बंद होने का दावा कर रही है। बता दें कि सत्ता में योगी सरकार के आने के बाद अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
कुछ दिनों तक तो कार्रवाई के डर से बालू माफिया चुप बैठे रहे, धीरे-धीरे स्थिति पहले जैसी हो गई है। अब हालत यह है कि माझा इलाके में अवैध बालू खनन के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। बालू माफिया ऊंजी, मझियार व टेढ़वा बंधे के निकट रात के अंधेरे में बेखौफ होकर बालू खनन कर रहे हैं।
![]() |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ