अमरजीत सिंह
उ.प्र. सरकार की नकल विहीन परीक्षा कराने तथा शिक्षा माफियाओं को शिक्षा विभाग से सफाया किए जाने का दावा फैजाबाद जिला सोहावल शिक्षा क्षेत्र सर्वोदय विद्यालय बडागांव के प्रबंधन तंत्र ने खारिज करते हुए मुस्तफाबाद निवासी12वीं के छात्र राजन सोनी पुत्र शिवकुमार सोनी का दो साल किया बर्बाद ।पढाई की फीस के साथ भारी भरकम प्रबंधक को धन देने के बाद भी परीक्षा देने से वंचित किया ।प्रबंधन तंत्र ने बोर्ड कार्यालय के अधिकारियों की खामियां बताते हुए अपने आप को निर्दोष बताया ।मामले की शिकायत जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री से अभिभावक शिवकुमार सोनी ने करते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।
मिडिया द्वारा जांच किए जाने पर एक नाम से दो शिक्षा क्षेत्र में विद्यालय चलाए जाने का मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियो की मिली भगत की पोल खुली ।जिससे शासन द्वारा शिक्षा माफियाओं पर शिकंजा कसने की घोषणाएं खोखली साबित हुई ।लगभग आधा दर्जन छात्र बोर्ड परीक्षा देने से वंचित होने की हुई पुष्टि।
सोहावल शिक्षा क्षेत्र बडागांव स्थित सर्वोदय विद्यालय का संचालन राजाराम रावत द्वारा किया जा रहा है ।जिसकी मान्यता रूदौली शिक्षा क्षेत्र गुजरन का पूरवा का होने के बावजूद सोहावल क्षेत्र मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से कई वर्ष से चलाया जा रहा है ।जिसकी शिकायत भी कई बार समाज सेवियो ने की ।बावजूद इसके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बेसिक शिक्षा विभाग तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संबंधित होने का मामला कहकर कार्यवाही को टालते रहे ।जिससे शिक्षा माफियाओं का हौसला बढता रहा ।और छात्रों के साथ अभिभावकों का शोषण शिक्षा के नाम पर यथावत जारी रहा ।परिणाम स्वरूप बडागांव निवासी राजन सोनी सहित आधा दर्जन छात्र बोर्ड परीक्षा देने से वंचित हो गये ।और सभी का ग्यारहवीं कक्षा मे भी रजिस्ट्रेशन नहीं होने से दो वर्ष शिक्षा का जीवन प्रबंधक की मनमानी धन वसूली करने के बाद भी बर्बाद हो गया ।जिसकी शिकायत जिला धिकारी के साथ मुख्यमंत्री से करते हुए शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाने तथा छात्रों का बरबाद करने वालो पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ