Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:राष्ट्रीय लोक अदालत का हुवा आयोजन


सुनील उपाध्याय 
बस्ती ।सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निेर्देश पर आज जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश  जयशील पाठक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण करना है। जिला जज पाठक के निर्देशन मंे न्यायालय के सभी न्यायालयों के कक्षों में तथा तहसील क्षेत्र में कार्यरत सिविल न्यायालयों एवं अन्य संबंधित न्याायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत के आयोजन में बैंकों द्वारा लोगों के ऋण संबंधी मामलों को निस्तारित किया गया वहीं पर भारतीय संचार निगम द्वारा बिलों के समायोजन संबंधी मामले निस्तारित किये गये। यहाॅ पर भारतीय स्टेट बैंक,  सेन्ट्रल बैंक बैंक आॅॅफ इण्डिया, इलाहाबाद बैंक पंजाब नेशनल बैंक बंेक आॅफ महाराष्ट्रा, यूनियन बैंकों आदि द्वारा लोक अदालत में निदानध्समाधान केन्द्र लगाया गया। जिला जज ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि लोक अदालत  के अवसर का लाभ वादकारियों के साथ-साथ बैंकिंग संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों तथा अन्य पीड़ित पक्षांे को उठाना चाहिए। लोक अदालत मंे मुख्य रूप से वादकारी के हित को प्राथमिकता देते हुए उदारतापूर्वक कार्रवाई की जाती है। इस अवसर पर अन्य न्यायाधाीशगण, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªेट गण, सिविल जज एंव सचिव श्री मोहन लाल सहित  न्यायिक सहायकगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल व्यक्ति, मध्यस्थगण एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण आदि शामिल रहे।
    जिलाधिकारी  सुशील कुमार मौर्या, द्वाारा भी लोक अदालत के अवसर पर लोक अदालत से संबंधित वादो आदि के निस्तारण की  कार्रवाई की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे