सुनील उपाध्याय
बस्ती। छुट्टा जानवर किसानों की फसल को बरबाद कर रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी, तंत्र चुप्पी साधे हुये है। किसानों की समस्याओं को लेकर उ.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव जयन्त चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार से छुट्टा जानवरों, जंगली जानवरों से खेती के बचाने के सवाल को लेकर सम्पर्क और संघर्ष अभियान शुरू किया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सभा, गांव-गांव जाकर सम्पर्क के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।
हर्दिया चौराहे से जनसभा की शुरूआत करते हुये जयन्त चौधरी ने कहा कि छुट्टा और जंगली जानवर खेती किसानी के दुश्मन बन गये हैं। अनेकों पर प्रशासन और सरकार का ध्यानाकर्षण किसानों की ओर से किया गया किन्तु जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये हैं। मांग किया कि छुट्टा जानवरों से मुक्ति के साथ ही किसानों को क्षतिग्रस्त फसल की क्षतिपूर्ति दिलाया जाय और जनहानि की स्थिति में प्रभावित परिवारों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया जाय।
सभा को चीनी मिल बचाओ संघर्ष समिति संयोजक कांग्रेस नेता रमेश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र चौधरी, सुधीर, श्याम मनोहर जायसवाल आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार किसानों की आय दो गुनी करने की बात करती है लेकिन फसल ही नहीं बचेगा तो किसान जायें तो कहां जायें। कहा कि अब तक जंगली जानवरों के हमले में 20 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं किन्तु सरकार के स्तर पर कोई सहायता नहीं दी गई। कांग्रेस इसे जन आन्दोलन का रूप देगी।
सभा में मुख्य रूप से तिलक प्रसाद, तुलसीराम, दुर्गेश श्रीवास्तव, राम वृक्ष यादव, सोनू श्रीवास्तव, हनुमान चौधरी, रामफल चौधरी, मारूति नाथ तिवारी के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ