सुनील उपाध्याय
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु आगामी 3 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों में धरने की सफलता के लिये तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी अध्यापक धरने में प्रतिभाग करंेगे। धरने में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, जूनियर हाई स्कूल में 2015 में पदोन्नित पाने वाले अध्यापकों के वेतन भुगतान, जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नित करने तथा तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अध्यापकों के पदोन्नति, अवकाश के दिन में शिक्षकों से कराये गये अन्य कार्यो के बदले उपार्जित अवकाश दिये जाने, मकान किराया भत्ते में आयकर से छूट दिये जाने सहित महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आयोजित धरने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ