अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर ।।थाना सादुल्लानगर क्षेत्र मे सरकारी कार्य मे बाधा डालने के संबंध में राजस्व कर्मी के तहरीर के पर स्थानीय थाने में एक महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है ।
जानकारी के अनुसार सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंटई अबदुल्ला क्षेत्र के राजस्व कर्मी राधेश्याम निषाद निवासी हथियागढ थाना छपिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना सादुल्लानगर में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि बीते मंगलवार को शाम लगभग पांच बजे एंटी भूमाफिया अभियान के अवैध रूप से किए गए कब्जेदारी की भूमि के पैमाईश के दौरान ग्राम पंचायत दतलूपुर निवासिनी नज्मा पुत्री अतीउलला मौके पर पहुंच कर गाली गलौज देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने लगी। इसी बात से आहत राजस्व कर्मी राधेश्याम निषाद ने थाने में तहरीर देकर उक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले के संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मी राधेश्याम निषाद के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए प्रार्थना के आधार पर नजमा पुत्री अतीउलला के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 17/18 धारा 504/व 332 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए विवेचना उपनिरीक्षक वी वर्मा को सौंप दी गई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ