सुनील गिरी
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस दो अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है । बताया जा रहा है कि बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे जैसे पीड़ित द्वारा लूट की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत बदमाश के पीछे लग गयी और पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के टेक्सटाइल इंडस्ट्रियल एरिया में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशो ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अश्विनी कुमार के सीने में गोली लगी । बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के चलते वह बाल बाल बचे वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोलियां लगी हैं जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया वही दो अन्य की तलाश जंगल में की जा रही है पुलिस ने बदमाशों से पिस्टल और एक कार बरामद की है। पकड़े गए बदमाश आशू और आसमोहमद को गिरफ्तार किया है बताया ये भी जा रहा है के इन बदमशों पर हापुड जनपद में ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है वहीं इन बदमशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ