सुनील गिरी
हापुड। जनपद में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर वैगनआर व स्विफ्ट कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें वैगनआर कार में सवार एक दरोगा की मौके पर मौत हो गई और स्विफ्ट में सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए हादसे की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया तो वहीं घायलों का इलाज जारी है। आपको बता दें जिंदगी की भाग दौड़ में इंसान अपने जीवन का कोई भी मूल्य नहीं समझता है जिसकी कीमत हादसे के रूप में अपनी जान देकर चुकाता है ताजा मामला हापुड़ जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है जहां बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद थाने में तैनात दरोगा अरुण कुमार पाठक अपनी वैगनआर कार से किसी कार्य से मेरठ की तरफ जा रहे थे जैसे ही उन्होंने ट्रक को ओवरटेक किया तो सामने से आती हुई तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें दरोगा अरुण कुमार पाठक की मौके पर मौत हो गई तो वही शिफ्ट कार में सवार एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए पुलिस ने घायलों को हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है और दरोगा अरुण कुमार पाठक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ