सुनील गिरी
हापुड़ । धौलाना थाना क्षेत्र के सपनावत गांव में बाइक सवार 2 बदमाशों ने भाजपा नेता सबाजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमे भाजपा नेता बालबाल बचे। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनी तो वे घटनास्थल की ओर दौड पडे और बदमाशों को घेर लिया । ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया और जमकर पीटा । बदमाशों की पिटाई के ग्रामीणो ने दोनों बदमाशों को ट्रैक्टर ट्राली में डाला और थाने ले जाने लगे। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता सबाजीत सिंह अपने खेत पर थे । बदमाश घात लगाकर पहले से ही ईख के खेत में बैठे हुए थे तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी । गोलियों की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी वहां इकट्ठे हो गए और दो बदमाशों को धर दबोचा। भाजपा नेता ने बताया कि बदमाशों की पिटाई के बाद बदमाशों ने एक लाख रूपये की सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही। तो वही सुपारी किलर ने भी बताया की उनको इस मर्डर के लिए सुपारी दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले हुए सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा नेता का बेटा प्रदीप चुनाव जीतकर चेयरमैन बना है, इसी चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा नेता पर हमले की आशंका भी जताई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ