अखिलेश्वर तिवारी
रुपए व आभूषण से भरा बैग लेकर तमंचा लहराते हुए फरार
24 घंटे में क्षेत्र में लूट की दूसरी वारदात
बलरामपुर ।। जनपद में बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है । जिसका नतीजा लगातार हो रहे अपराध लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं । बीते 3दिनों में कोतवाली उतरौला क्षेत्र में लूट की लगातार दो घटनाएं हो चुकी हैं जिसके कारण क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो रहा है और लोगों की आशंकाएं भी बढ़ रही हैं । आज शाम दो बाइक सवार लुटेरों ने एक सर्राफा व्यवसाई के कनपटी पर तमंचा रखकर उसके पास से पैसों तथा आभूषण से भरा बैग लूट कर फरार हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया तथा घटना का शीघ्र खुलासा करने का भी निर्देश दिया । इस घटना में लुटेरों की एक बाइक छूट गई है जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली उतरौला क्षेत्र के कपउआ शेर पुर निवासी दीपक सोनी बलरामपुर उतरौला रोड पर स्थित गलबापुर नामक कस्बे में सर्राफा की दुकान कर रहा है । शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे दीपक दुकान बंद करके अपने बैग में दिनभर बिक्री किए गए रुपए तथा बचे हुए आभूषण रखकर अपने घर के लिए निकला ही था कि कुछ ही दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और कनपटी पर तमंचा रखकर रुपए तथा आभूषण से भरा बैग छीन लिया ।
![]() |
| बाइक छोड़कर बदमाश फरार |
शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े जिसके कारण तीनों लुटेरे एक बाइक छोड़कर दूसरे बाइक से फरार हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सीओ उतरौला तथा कोतवाल उतरौला भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और शीघ्र ही लुटेरों की गिरफ्तारी भी करा ली जाएगी । लुटेरों की एक बाइक संख्या यूपी 40 - 2979 सुपर स्प्लेंडर छूट गई है जिसके आधार पर अपराधियों की शिनाख्त शीघ्र हो जाएगी । यहां यह बताना जरूरी है कि बुधवार को कोतवाली उतरौला के महदेइया मोड़ क्षेत्र में एक अध्यापिका को रोककर तमंचा दिखाकर लुटेरों ने अध्यापिका से उसका सोने का चैन तथा नगदी छीन कर फरार हो गए थे । लुटेरों के खोजबीन के लिए तीन थानों की पुलिस ने काफी भागदौड़ की थी परंतु किसी भी लुटेरे को पकड़ नहीं सकी । इस वारदात में भी बदमाशों की एक बाइक छूट गई थी जो पुलिस के हाथ लगी ।
जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही थी । इसी बीच आज शाम ठीक उसी तरह की वारदात हो गई । लगातार हुए इन लूट की वारदातों से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है और अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं ।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ