Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा मनकापुर जंक्शन



गोण्डा :मनकापुर रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा है स्टेशन के पश्चिमी छोर पर प्लेटफार्मो पर कही कही कूड़े का ढेर लगा है तो कही लम्बे लम्बे घास फूस उगे हुए है इतना ही नही स्टेशन जाते समय बाउन्ड्री से सटे कूड़े के ढेर को देखा जा सकता है यही हाल स्टेशन के पश्चिमी छोर पर भी देखा जा सकता है तथा रेल की पटरियों के बीच प्लेटफार्म नंम्बर 3 4 5 पर भी भारी गन्दगी का नजारा देखने को मिल रहा है

जनप्रतिनिधियो की तरह सरकारी क्रमचारियो  में काम करने वाले लोगो को देश हित समाज हित का निष्ठां पुर्बक कर्तब्य पालन के प्रति शपथ दिलाई जाय जिससे भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रशासन की स्थापना से देश सर्बोच्च उचाईयो पर पहुँच सके यह बिचार मनकापुर में सामाजिक कार्यकर्त्ता आर के नारद ने गुरुवार को पत्रकारो के समक्ष ब्यक्त किया उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधियो में प्रधान से लेकर देश का प्रधानमन्त्री जब अपने कर्तब्य पालन के प्रति निष्ठा की शपथ ग्रहण करता है तो वह सदैव देश समाज के प्रति समर्पित होकर कार्य करता है इसी तरह समाज सेवको जन सेवको यानि सरकारी नवकरियो में भी निष्ठां की शपथ ग्रहण कराकर भले ही यह लिखित में हो करायी जानी चाहिए इससे देश और समाज को एक नयी दिशा नई प्रेरणा नया उत्साह और नई सोच का उपहार मिल सकेगा

 रेलवे स्टेशन चौराहे के रेल के एलाटमेंट दुकानदार आज भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है रेल द्वारा इन्हें शौचलय की सुबिधा ना प्रदान करने से यह दुकानदार रेलवे लाइन के इर्द गिर्द खुले में शौच के लिए मजबूर है इन दुकानदारो का कहना है की हम लोग एलाटमेंट दुकानदार है हम स्वच्छ भारत मिशन का सम्मान करते है किन्तु रेल द्वारा हम सबके लिए शौचलय ना बनवाने से हमे मजबूरन खुले में शौच जाना पड़ता है प्रदूषण मुक्त भारत अभियांन स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने वाली छात्रा दिव्या दिव्य दर्शनी ने रेल अधिकारियो से इन एलॉटमेंट दुकानदारो के लिए शौचलय बनवाने की अपील की है जिससे प्रधानमन्त्री जी के स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाया जा सके
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे