प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव को लेकर समूचे प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं और अधिवक्ता प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेश के जनपदों के अधिवक्ताओं तक पहुंच कर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील शुरू कर दी है । इसी क्रम में गुरुवार को मऊनाथ भंजन की अधिवक्ता रुद्रा मिश्रा ने प्रतापगढ़ के जिला कचहरी व दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में प्रथम वरीयता का मतदान का अपील की ।
 |
|
इस दौरान प्रमुख रुप से ब्रह्मदेव समाज के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट, संगठन मंत्री परमानंद मिश्र, मीडिया प्रभारी शिवेश शुक्ला एडवोकेट, प्रवक्ता जयप्रकाश मिश्र एडवोकेट समेत दर्जनभर से अधिक अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ताओं के बीच अपने पक्ष में मतदान देने की अपील की । जनसंपर्क के उपरांत जिला कचहरी में ब्रह्मदेव समाज के जिलाध्यक्ष पंडित सत्येंद्र नारायण तिवारी एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई बैठक में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद प्रत्याशी रूद्रा मिश्रा ने अधिवक्ता साथियों को संबोधित करते हुए कहां कीअधिवक्ताओं के हित के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं और उनके अधिकार की रक्षा हेतु हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर रहेगी । उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ता की भूमिका केवल वादों के निस्तारण तक सीमित नहीं होती है।
 |
|
अधिवक्ता वर्ग समाज में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। रुद्रा मिश्रा ने कहा कि विथि व्यवसायी न्याय को प्रश्रय देते हैं क्योंकि वे नागरिकों के अधिकारों तथा स्वतंत्रताओं के पोषक होते हैं और न्यायालय के माध्यम से उनके अधिकारों तथा स्वतंत्रताओं की रक्षा करते हैं। इससे समाज में विधि का शासन साकार होता है।इस दौरान अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा किअधिवक्ता हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर अधिवक्ता शिवेश शुक्ल ने कहा कि विधि व्यवसाय ऐसी वृत्त है जिसमें सम्बद्ब अधिवक्ताओं को समाज के विभिन्न मानव संबंधी से संव्यवहार करना होता है । इस मौके पर अधिवक्ता परमानंद मिश्र ने समस्त संगठन से जुड़े अधिवक्ताओं से अपील किया कि संगठन की साथी अधिवक्ता रूद्र मिश्रा के पक्ष में प्रचार में जुट कर उन्हें प्रथम वरीयता में मत अधिक से अधिक प्रदान करवा कर बार काउंसिल भेजने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं । इस मौके पर जयप्रकाश मिश्र एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । बैठक के दौरान रवि द्विवेदी, प्रेम कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, धीरेंद्र तिवारी एडवोकेट, अजय, हरीश, प्रदीप चित्रांशी एडवोकेट, चंद्रेश पांडे एडवोकेट, विनय मिश्र,भानू प्रकाश तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्रा एडवोकेट, प्रदीप पांडे एडवोकेट, रवि द्विवेदी समेत आदि रहे । जनसम्पर्क के दौरान तमाम वारिष्ठ अधिवक्ताओं ने रूद्रा मिश्रा को विजयश्री होने का आशीर्वाद दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ